लातूर जिले के औसा तहसिल मे संजय गांधी निराधार श्रावणबाळ योजना के तहत लंबित प्रस्तावों की शीघ्र स्वीकृति की मंजुरी देणे के लिए ए आय एम आय एम पार्टी के ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा रिपोर्टर=मुख्तार मणियार औसा






लातूर जिले के औसा तहसिल मे संजय गांधी निराधार श्रावणबाळ योजना के तहत लंबित प्रस्तावों की शीघ्र स्वीकृति की मंजुरी देणे के लिए ए आय एम आय एम पार्टी के ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
 रिपोर्टर=मुख्तार मणियार औसा 

दिनांक=10/6/2020
लातूर जिले के औसा तहसिल कार्यालय मे संजय गांधी निराधार श्रावणबाळ योजना के तहेत लंबीत प्रस्तावो की शिघ्र स्वीकृति की मंजुरी देणे के लिए औसा के तहसिल कार्यालय मे नायब तहसिलदार के हाथो दिनांक 9जुन2020मंगलवार के रोज  मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा इस ज्ञापन मे उन्होंने बताया संजय गांधी निराधार व श्रावणबाळ योजने अंतर्गत जेष्ठ नागरिकोको ,विधवा,अंपग इनको शासन की ओर से अनुदान दिया गया है लेकीन फिल हाल कोरोना के लॉकडाऊन के पार्श्र्वभूमीमे पिछले दो से अडै महिने से लेकर शासनस्तर पर कामकाज सब रूक गया है.31मार्च2020 से पहेले इस योजना के तहेत अनुदान मिलने के लिये शासनके दरबार मे अनेकोने अर्ज दाखल किया है.लाॅकडाऊन से पिछले दो अडै महिनो से अर्ज दाखल किये हूवे को न्याय मिला नही इसलिए अर्ज दाखल किये हूवे जेष्ठ नागरिक, विधवा, अपंग व्यक्तींको तहसील कार्यालय के चक्कर काटना पड़ रहा है इस परिस्थिती की शासन गंभीर दखल लेकर लंबित प्रस्तावो की संजय गांधी निराधार व श्रावणबाळ योजना को त्वरीत मंजुरी देकर सहकार्य करो ऐसा एम आय एम पार्टी के ओर से कहा है.इस अवसर पर एम आय एम पार्टी के प्रमुख सय्यद मुजफ्फर अली इनामदार,एम आय एम पार्टी के सिनियर नेते अॉड गफुरूल्ला हाशमी,एम आय एम युवा नेते सय्यद कलीम, शेख मुजम्मील,अब्दुल देशमुख,आदि उपस्थित थे.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या