पत्रकार इस्माईल देशमुख नहीं रहे
औसा प्रतिनिधी औसा तालुके के तुंगी के रहिवासी लातूर रिपोर्टर के तुंगी प्रतिनिधी का अभी 1 बजे लातूर के अस्पताल मे इन्तेकाल हुआ अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाए
जनाब इस्माईल देशमुख तुंगी के तब्लीगी जमात के अमीर थे वे देशमुख क्लॉथ सेंटर और देशमुख पेपर एजेंसी के ज़रिये गुज़र बसर करते थे सादा मिज़ाज के थे देशमुख सा लातूर रिपोर्टर उन्हें खिराजे अखिदत पेश करता है तदफीन बाद असर आबाई वतन तुंगी मे हुई
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.