रसम करने आए निकाह करके विदा हुए
औसा रिपोर्टर न्यूज़ ब्यूरो
https://youtu.be/OED-nvOEUho
यहाँ के प्रसिद्ध व्यापारी न्यू कुरेशी बिर्यानी हॉटल के मालक अब्दुल खय्यूम पटेल के लड़के मुहम्मद जुबेर की निस्बत तय करने उजनी ता औसा मे अय्यूब पटेल के मकान 20 जानेवारी 2022 को उजनी गए जहाँ पर खय्यूम पटेल उनके अहलिया और लड़के और लड़की वालों के माँ बाप दादा नाना से बात तय करने के बाद सलाह माशवरा करने के बाद और कुछ लोगों के मशवरा से रसम जो दो बजे रखा गया था 3 बजे निकाह की कार्रवाई शुरू हो कर निकाह तकमील पाया अल्लाह जोड़े को सलामत रखे और दुनियां भर की खुशियाँ दे और इन्हे नेक मूतक्की परहेज़गार दीन का दाई और नेक सालेह बनाये
इस समय मौलाना फहीम ने कहा की आज ऐसे हि शादी की ज़रूरत है
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.