शिवराज्याभिषेक दिन के अवसर पर ऑनलाइन कवी संमेलन संपन्न.
ग्रामीण मुस्लिम मराठी साहित्य चळवळ का अनोखा उपक्रम.
औसा(ॲड.इक्बाल शेख)ग्रामीण मुस्लिम मराठी साहित्य चळवळ महाराष्ट्र राज्य कि ओरसे पहला ऑनलाइन कवी संमेलन 7 जून 2020 रात 9 बजे संपन्न हुआ.इस कार्यक्रम के अध्यक्ष बुलढाणा के प्रसिध्द कवी बी.एफ.खान थे.संमेलन का उद्घाटन साहित्यिक खाजाभाई बागवान इन्होंने छत्रपती शिवाजी महाराज के प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण किया.इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर ॲड.इक्बाल रसुल शेख इनकी प्रमुख उपस्थिती थी.कवि संमेलन के अध्यक्ष ने स्वागत पर गीत पेश कर कविसंमेलन की शुरूवात कि.ग्रामीण मुस्लिम मराठी साहित्य परिषद हिंगोली जिल्हा कि ओरसे सालाना शिवराज्यभिषेक के अवसर पर कवी संमेलन का आयोजन किया जाता है.इस साल कोरोना महामारी के लॉकडाउन के चलते कवी संमेलन ऑनलाइन लिया गया.संमेलन में एक से बढकर एक सदाबहार कवीता सादर कि गयी.इस कवि संमेलन में संस्थापक शफी बोल्डेकर, बी.एल.खान,खाजाभाई बागवान, फिरोज बागवान,अनिसा शेख, माणिक नागावे,जाकीर तांबोळी (बार्शी), लक्ष्मण जाधव (सोलापूर), विजय लुल्हे (जळगाव), बिभीषण गिरी (उस्मानाबाद),अहमद शेख (वसमत) आदीं कवीने सहभाग लिया.कवी संमेलन का सूत्रसंचालन शेख शफी बोल्डेकर इन्होंने और आभार जाकीर तांबोळी ने माना.
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.