प्रभाग 7 क़ुतुबशाही मोहल्ला मे गंदगी का साम्राज्य से जनता परेशान

 प्रभाग 7 क़ुतुबशाही मोहल्ला मे गंदगी का साम्राज्य से जनता परेशान







औसा प्रतिनिधी 

यहां के प्रभाग 7 के क़ुतुबशाही गल्ली से जो बढ़ी नाली बहती है उस मे आये दिन कचरा बहता रहता है और वो कचरा यहां के पुल पर अटक जाता है जिससे बदबू आती है और मच्छर बढ़ रहे हैँ और बीमारिया फैलने का साधन यह गंदगी बन रही है खास बात यहां स्कूल तथा मस्जिद इस एरिया मे आते हैँ प्रशासन ने ध्यान देकर जल्द इस समस्या का निपटारा करने की मांग रहिवासियो मे हो रही है

सच्चर के रिपोर्ट के मुताबिक अल्पसंख्यक बस्तियों पर प्रशासन अनदेखी करता है जिसकी ताज़ा मिसाल क़ुतुब शाही मोहल्ला है

अल्पसंख्यक बहुल औसा शहर (अभी घोषित नहीं )  मे अल्पसंख्यक बस्ती के समस्या का हल क्या नगर पालिका करेगी या यूँ ही आवाज़ दबेगी ऐसी चर्चा हो रही है









टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या