बाहर से आए हुए मुसाफिरों के लिए सहर व ईफ्तार के लिए खाने का मुफ्त में इंतज़ाम

 औसा प्रतिनिधी कोरोना के महामारी मे हॉटेल सेवा बंद है और औसा शहर मे बाहर से आए हुए मुसाफिरों के लिए सहर व ईफ्तार के लिए खाने का मुफ्त में इंतज़ाम किया गया है इस खिदमत का मोका इनायत करें औसा शहर में सिर्फ मुसाफिर रोजेदारों केलिए ताजा तरीन सहेरी और इफ्तार  केलिए राब्ता करें ।9730727127 । गुलाम मोहम्मद 8421901442 । हाफीज हुजैफा  ।सिर्फ एक कॉल करे ऐसी अपील की गई है

अपील :लातूर रिपोर्टर के जानिब से औसा के दान शुर व्यक्तियों से अपील की जाती है के गुलाम मुहम्मद ने बहुत अच्छा कदम उठाया है इस काम मे हाथ बटाए और उन की हिम्मत अफ़ज़ाई करें ताकि खिदमत मे आसानी हो 



टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या