अमीर-ए-शरीयत भारतीय मुसलमानों के महान और एक निडर नेता थे
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महा सचिव मौलाना वली रहमानी भी नहीं रहे.…..
लातूर (म.मुस्लिम कबीर) कल अचानक मौलाना की तबियत ख़राब हुई जिसके बाद पटना के एक हॉस्पिटल में उनको एडमिट कराया गया था।
अमीर-ए-शरीयत बिहार ओडिशा और झारखंड और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी का आज दोपहर 2.30 बजे निधन हो गया। नमाज़ जनाज़ा रहमानी मोंगीर में 4 अप्रैल को अदा की जाएगी
मौलाना पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। उनका पटना में इलाज चल रहा था। उन्हें आज सुबह वेंटिलेटर में रखा गया था , लेकिन वे ठीक नहीं हो पाए। अमीर शरीयत की नमाज जनाजा कल सुबह 9:00 बजे रहमानी खनखा मुंगीर में अदा की जाएगी। अमीर-ए-शरीयत भारतीय मुसलमानों के महान और एक निडर नेता, उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था।वो मुसलमानों के हर मसलक व विचार धारा के लोगों के साथ मिलकर कलमा तौहीद व एतेकाद ख़तम नबुव्वत की बुनियाद पर मिल्लत के मसायाल हाल करने में विश्वास रखते थे. मौलाना वली रहेमानी ने कौम के होनहार नौजवानों को तालीम के धारे में लाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे. बिहार विधान परिषद में चार बार प्रतिनिधित्व किया.
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.