इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत एवं पूर्व विधान पार्षद हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
राजकीय सम्मान के साथ होगा रहमानी साहब का अंतिम संस्कार
पटना, 03 अप्रैल 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इमारत-ए- शरिया के अमीर ए - शरियत एवं पूर्व विधान पार्षद हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी के इन्तकाल की खबर से बहुत दुखी हूँ। उनका नाम बिहार एवं देश के मशहूर आलिम-ए-दीन में शुमार होता था वे ऑल इंडिया मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड के महासचिव एवं खानकाह-ए-रहमानिया, मुंगेर के सज्जादानशीं भी थे। वे रहमानी-30 के संस्थापक थे तथा बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे मुख्यमंत्री ने स्व० रहमानी साहब के पुत्र से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी।
हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी साहब का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें ।
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.