महेमूद मदनी बने जमीयत के नए सदर

 नई दिल्ली, 27 मई | जमीयत उलेमा-ए-हिंद (जेयूआई-एफ) की कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से मौलाना सैयद महमूद असद मदनी  को जमीयत उलेमा-ए-हिंद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है।  वहीं मौलाना हकीमुद्दीन कासमी को अस्थाई महासचिव बनाया गया है.  गौरतलब है कि अमीर-उल-हिंद हजरत मौलाना कारी सैयद मुहम्मद उस्मान मंसूरपुरी की मौत की त्रासदी के बाद जमीयत उलेमा के


अध्यक्ष का पद खाली हो गया था।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या