महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को बनाएंगे इंडिया का मॉडल


महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को बनाएंगे इंडिया का मॉडल



प्रभारी चैयरमैन फौजिया खान का संकल्प, हजारों एकड़ जमीन पूरे राज्य में बोर्ड के पास


औरंगाबाद, नवभारत न्यूज नेटवर्क. राज्य की ठाकरे सरकार की बदौलत कई वर्षों बाद महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड पूरी तरह से सक्रिय हुआ है. विशेषकर, बोर्ड को पूर्ण कालिक सीईओ भी मिल गया है. पिछले कई वर्षों से बोर्ड के कामों में कई बाधाएं आयीं. लेकिन अब बोर्ड


के सदस्य उच्च शिक्षित व बेहतर विचार वाले मिल गए हैं. इसके चलते हम सब मिलकर महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को मॉडल को बेहतरीन बनाएंगे. जो आगे चलकर पूरे देश का मॉडल बन जाएगा. ऐसा संकल्प प्रभारी चैयरमैन एवं सांसद फौजिया खान ने किया.


महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड की दो दिवसीय बैठक


महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड की शहर में दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई जिसका शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. प्रेस वार्ता में फौजिया खान ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में बोर्ड को कार्पोरेट तथा प्रोफेशनल लेवल पर चलाने का संकल्प बोर्ड के सभी सदस्यों ने किया है. बैठक में आज कई विषयों पर प्रस्ताव पारित किए गए फौजिया खान ने बताया कि हम बोर्ड का कामकाज डिजिटायटेशन सहित आधुनिक सॉफ्टवेयर के जरिए करना चाहते हैं. वर्तमान में बोर्ड में कर्मचारियों की संख्या काफी कम है. जिससे बोर्ड के कामकाज में तेजी नहीं आ पा रही है. बोर्ड के पास पूरे राज्य में हजारों एकड़ जमीन है. उससे बड़े पैमाने पर बोर्ड को रिविन्यू हो सकता है. उस रिविन्यू से अल्पसंख्याक विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लिए जरुरी समस्याओं को हल किया जा सकता. बोर्ड के कई कार्य आउटसोर्सिंग के माध्मय से करने पर भी बोर्ड नियोजन कर रहा है. बोर्ड के कामकाज को गति देने सरकार का बेहतर सहयोग मिलने का दावा प्रभारी चैयरमैन फौजिया खान ने किया.


वक्फ की जमीनों में धांधली करने वालों पर होगी सीधे एफआईआर


फौजिया खान ने कहा कि बोर्ड की जमीनों में बड़े पैमाने पर धांधली होने की शिकायतें हमारे पास आयी हैं. खान ने बताया कि शहर के जालना रोड पर कुछ लोगों ने मुतवल्ली के सहारे बड़े पैमाने पर बोर्ड की जमीन हड़प कर वहां कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया है. बोर्ड की जमीन हड़पनेवालों पर जल्द ही एफआईआर दर्ज करने का प्रस्ताव आज की बैठक में पारित किया गया. उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन का राज्य के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर कमर्शियल इस्तेमाल हो रहा है उस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए बैठक में काफी देर मंथन किया गया. फौजिया खान ने बोर्ड की जमीनों में धांधलियां करनेवालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे वक्फ यानी गॉड के लिए दान की हुई जमीन में धांधलियां ना करें, वरना उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी.


स्थायी सीईओ मिलने से बोर्ड के कामकाज में तेजी


बोर्ड के अन्य मेंबर एमएम शेख, सांसद इम्तियाज जलील, एड. वजाहात मिर्जा ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार ने बोर्ड के के लिए स्थायी सीईओ नियुक्त किया है. जिससे बोर्ड के कामकाज में तेजी आयी है. गत कुछ माह में रजिस्ट्रेशन के 1 हजार से अधिक मामलों का निपटारा किया गया. वर्तमान में रजिस्ट्रेशन के 1800 से अधिक मामले प्रलंबित पड़े हैं. उनका भी जल्द निपटारा किया जाएगा. साथ ही प्रलंबित स्कीम व चेंज रिपोर्ट के प्रलंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा. फौजिया खान ने बताया कि बोर्ड के कामकाज में तेजी लाने के लिए वक्फ बोर्ड के कर्मचारी हर जिले का दौरा कर लोगों से संपर्क कर उनके कार्यों को पूरा करेंगे


पुणे संस्करण


27 जून 2021 पेज नंबर 7 एपपेपर। enavabharat.com

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या