खादिमाने उर्दू फोरम के अशर - ए - उर्दू के इनामात तकसीम
सोलापूर - खादिमाने उर्दू फोरम हर साल की तरह इस साल भी जनवरी मे अशर - ए- उर्दू-२०२१ बडे शानदार पैमाने पर अलग अलग प्रोगामों के जरीए मनाया. मगर कोरोना की वजह से इसके तकसीमे इनामात के लिये काफी इंतेजार करना पड़ा. मगर ब- फजले तआला ८ जुलै२०२१ को स्मृध्दी हॉल मे दीनदया शिक्षण प्रसारक मंडळ के चेअरमन फैज़ उस्मान साहब इनामदार की सदारत मे और यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ उर्दू डिव्हीजन के सय्यद जावीद अली , पूना विद्यापीठ के सिनियर असि. इन अँडमिस्ट्रेशन मोहतरमां डॉ कुदसी महजबीन की खुसूसी मौजूदगी मे तकसीमे इनामात का प्रोग्राम अमल मे आया.
नासिरोद्दीन अशरफी की तिलावते कुरआन पाक से प्रोग्राम की शुरुआत हुवी. डॉ. चोबदार ने अशरे की मालूमात दी , सदर फोरम विकार शेख ने सालाना रुदाद पेश करते हुवे प्रोग्राम के सदर फैज़ इनामदार का इस्तकबाल किया मेहमाने खुसूसी सय्यद जावीद अली और मोहतरमां डॉ. कुदसी महजबीन का इस्तकबाल फोरम के नज़ीर मुनशी और अय्यूब नल्लामंदू ने किया
इसके बाद उर्दू से तालीम हासील करके डॉक्टर बनकर कौम व मिल्लत की खिदमत करने वाले डॉ फेरोज़ सय्यद , डॉ मतीन खलील शेख , डॉ उमामा सय्यद , डॉ सुमय्या पटेल , को
"उर्दू-अचिवर एवार्ड' '' से और विद्यापीठ से गोल्ड मेडल हासील करने वाले अनम फातीमां जहागीरदार ,सबा कल्याणी मो गौस , निदा मुस्तफा अहमद बिजापूरे, शेख आएशा म इस्माईल, खन्सा मुश्ताक अहमद मुछाले को भी ''उर्दू अचिवर" एवार्ड से नवाज़ा गया , इस के बाद
डॉ. मतीन शेख , डॉ. फेरोज़ सय्यद ने हाजरीन से मुखातीब हुवे और अपने जर्रीन खयालात से नवाजा डॉ. फेरोज ने उर्दू के बच्चों को आला तालीम के लिए कौन्सिलींग की जरूरत को महसूस किया और डॉ मतीन ने उर्दू स्कूलों के गिरते हुवे मेयार को उंचा करने की बात कही और बच्चों को उर्दू ज़बान में तालीम दिलाने पर जोर देते हुवे कहा के उर्दू का बच्चा दीन और दुनिया दोनों में कामियाब हो सकता है ब- शर्त के वो मेहनत करते हुवे अपने अल्लाह से राजी हो जाए .
इसके बाद यौमे सर सय्यद मुकाबले मे १ से ३ इनामात हासील करने वाले उर्दू माध्यमिक के जैनब नदाफ , एसएस म्हत्रे उर्दू हायस्कूल के अय्यूब शाहपूरे , आयडियल उर्दू के अकसा इरकल , फ्री प्रेस रिर्पोंटींग मुकाबले के एस.एस. आर्टस , कॉमर्स कॉलेज के बागबान रिजवाना , शेख मिस्बाह , मिस्बाह मुजावर , उर्दूमराठी तरजुमानिगारी मुकाबले मे सय्यद शाह वायज , शेख जियाऊर्रहमान , शेख जैद अहमद , तालीमी
व्हिडिओ मेकिंग मुकाबला ग्रुप ए और बी मे एहतेशाम काजी, इलियास शेख , तस्कीन अ रजाक नल्लामंदू , सादिया नजीर दंडोती ,तन्वीर उमर नल्लामंदू , शेख अब्दूल अलीम , गजल गायकी मुकाबले मे. इर्फान कारीगर , जावीद काजी, इक्बाल कांचवाला, सर को मेहमानों के हाथों कॅश प्राईज़ सार्दिफिकेट तकसीम किए गए इनामात का एलान नासर आळंदकर सर, और महमूद नवाज़ सर ने किया इस प्रोग्राम की नजामत खुबसुरत अंदाज मे फोरम के सेक्रेटरी महेमूद नवाज ने की शुकीया सुहेल नाईक ने अदा किया
. प्रोग्राम को कामियाब बनाने के लिये फोरम के रूक्न शफी कॅप्टन , मजहर अल्लोळी , अन्वर कमिशनर , इक्बाल बागबान , रफीक खान सर , इम्रान कुरेशी ने काफी. मेहनत की
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.