देश में शैक्षिक क्रांति लाना चाहती है 'आयटा'* - *शेख अब्दुल रहीम*

 *देश में शैक्षिक क्रांति लाना चाहती है 'आयटा'* - *शेख अब्दुल रहीम*





*नई दिल्ली:*(विशेष संवाददाता) 

ऑल इंडिया आयडियल टीचर्स असोसिएशन देश में शैक्षिक क्रांती लाना चाहती है। इस तरह के विचार 'आयटा' के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख अब्दुल रहीम ने व्यक्त किये । वह दिल्ली में आयोजित 'आयटा' की दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यशाला ओखला स्थित जमात-ए-इस्लामी हिन्द के मुख्यालय में हाल ही में संपन्न हुई।


श्री शेख ने कहा की , शिक्षकों तथा छात्रों के चरित्र का निर्माण एवं समाज में उच्च नैतिक मूल्ये प्रस्थापित करना ऑल इंडिया आयडियल टीचर्स असोसिएशन का मुख्य उद्देश्य है। और 'आयटा' अपने उद्देश प्राप्ती के लिये सदैव प्रयत्नशील है। इसी लिये दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमे समुचे देश भर से कुछ चुनिंदा शिक्षकों को आमंत्रित किया गया ; ताके वह अपने दायित्व को भलीभांति समज सकें और अपने कार्यक्षेत्र में निष्ठापूर्ण तरीके से परिणामकारक कार्य कर समाज और देश के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दें।


इस अवसर पर जमात ए इस्लामी हिन्द के जनरल सेक्रेटरी टी. आरिफ अली ने अपने संबोधन में कहा के, "कोविड -19 एवं लाॅक डाऊन से दुनियाभर मे अभूतपूर्व परिस्थिती निर्माण हुई है। कोविड से पहले अभिभावक बच्चों को मोबाईल से दूर रखते थे ; किंतू कोविड ने उन्हे मोबाईल फोन देने पर मजबूर किया । क्यों की ऑनलाईन शिक्षा के लिये मोबाईल, लॅपटॉप, कम्प्युटर आदी अनिवार्य है । जिससे अब छात्रों का ज़्यादातर समय स्क्रीन पर गुज़र रहा है। जिसका उनके मानसिक्ता पर दुष्प्रभाव पड़रहा है। जिसके चलते अधिक तर छात्र तनाव एवं चिड़चिड़ेपन का शिकार हुये हैं। ऐसे में उन्हे इस हालत से बाहर निकालने के लिये शिक्षकों को कड़ा परिश्रम करने की आवश्यकता है।"


मर्कज़ी तालीमी बोर्ड के चेअरमन मुज्तबा फारूक़ ने कहा के ,"अध्यापक अपनी कक्षा को रिसर्च सेंटर समझते हुए छात्रों के सर्वांगीन विकास के लिये कटिबद्ध रहें। उन्हे ये बात भी याद रखनी होगी के ,समाज के निर्माण एवं देश के विकास मे अध्यापकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। यह एक त्रिकालाबाधित सत्य है। यदी अध्यापक अपने दायित्व के प्रति निष्ठापूर्वक तथा कर्तव्यदक्ष रहकर कार्य करें तो निश्चित ही देश में महा -परिवर्तन होगा।"


 इसी तरह 'आयटा' के जनरल सेक्रेटरी मीर मुमताज़ अली और 'आयटा' के पूर्व ज. सेक्रेटरी इनामुर रहेमान आदी ने भी बहुमूल्य मार्गदर्शन किया. इस कार्यशाला मे 'आयटा' उपाध्यक्ष : मुख्तार अहमद कोतवाल, मुर्शीद अली, सेंट्रल सेक्रेटरी असलम फेरोज़ , डॉ.आयातुल्लाह फारूक़ , नसीम फलाही ,अबू ताहेर और विविध राज्यों के अध्यक्ष, सेक्रेटरीज़ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सय्यद शरीफ (प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र) तथा शकील अहमद ( प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश) ने किया। और मुर्शिद अली (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) ने आभार व्यक्त किया।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या