निकाह से पहले बीवी के हुकूक क्या हैँ इसका जानना ज़रूरी,:कारी रफीक सिराजी
Youtube वीडियो और लिंक 🖕
औसा रिपोर्टर न्यूज़ ब्यूरो
निकाह से पहले बीवी के हुकूक क्या हैँ इसका जानना ज़रूरी,:कारी रफीक सिराजी ने तफ्सीली रोशनी डालते हुए आगे कहा की आज बच्चों को सब कुछ सिखाया जाता है लेकिन अज़वाजी ज़िन्दगी कैसे गुज़ारे इसकी ट्रेनिंग नहीं दि जाती निकाह करना आधा ईमान है
आज सय्यद हबीब की दुख्तार का निकाह हमीद पटेल के फ़र्जन्द अब्दुल मुजीब खान के साथ सुलेमान फंक्शन हॉल मे मुनाक्कीद हुआ इस समय कारी मु रफीक सिराजी ने शादी के बाद के जिंदगी किस तरह गुज़ारे इस पर तफ्सीली रोशनी डाली इस मोके पर मेहमानों का इस्तेक़बालखय्यूम पटेल और सय्यद हबीब ने किया गया
इस मोके पर मौलाना हारून ईशाती, मुफ़्ती याक़ूब कासमी, मौलाना इरफ़ान सौदागर, हाफ़िज़ परवेज़ नियाज़ अख्तर नगराध्यक्ष Dr अफसर शेख, सिकंदर पटेल सुनील मिटकरी आदि उपस्थित थे
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.