मस्जिद हाशमी मे अभी मगरिब बाद जलसा ए सिरतुन्नबी

 ←


जलसा ए सिरतुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम





औसा 

अस्सलामु अलैकुम, आपको ये इतल्ला देते हुवे खुशी होती है के माहे रबिउल अव्वल इसी मुबारक महिने में सरकारे दोजहाँ सरवरे कायनात हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.) को अल्लाह तआला ने तमाम आलम के लिए रहेमत बनाकर भेजा है

लिहाज़ा इसी मुनासीबत से एक अज़िमोश्शान जलसा मुनाकीद किया गया है आपसे गुज़ारीश है की आप अपने दोस्त अहेबाब

के साथ शिरकत फरमाकर अपने दिलों को मुनव्वर फरमाए।

मौलाना कलिमुल्लाह साहब कादरी आइमी

सदर मजलीसे उलेमा, औसा का बयान होगा 

06 नवम्बर 2021 (30 रबिउल अव्वल 1443 ) बवक्त बाद नमाज़े मग़रीब

बमुकाम 

मस्जीद ए हाश्मी, हाश्मी चौक, औसा


नोट: औरतो के लिये हाश्मी फंक्शन हॉल में बैठने का नज़्म है। इस जलसे मे शिरकत की अपील अज़हर हाश्मी औसा व मुस्ललियान ने की है 


और मुसल्लीयाने मस्जीद ए हाश्मी, औसा

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या