सोशल के जरीये इंजि.अजहरउल्ला हाशमी का मदती का हाथ..

 सोशल के जरीये इंजि.अजहरउल्ला हाशमी का मदती का हाथ..





मदद करने के लिये कोई विशेष समय नहीं रहेता.इंसानियत का तकाजा होता है की जब भी कोई जरुरतमंद आप से कुछ तलब करे या आप खुद महेसुस कर ले की हकीकत में इस व्यक्ती को कुछ मदद करने की जरूरत है तो उस की जरूरत को पूरा करने की कोशीश करे. इन्सानियत, जात, धर्म या पंथ से अपने परे होती है, इसी संकली के पक्षधर सोशल एज्युकेशन अँड वेल्फेअर सोसायटी के माध्यम से सचिव इंजि.अजहर हाशमी के सहकार्य से केवल लॉकडाऊन तक ही जरुरतमंदों और मजबुरों की सिमित न रखते हुवे अपना समाज कार्य निरंतर जारी रखा यतीम बच्चीयोंकी शादीयों के लिए भी सोशल सोसायटी के जरीये मदद जारी है.अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह का शुक्र है, सचिव इंजि.अजहरउल्ला हाशमी, अध्यक्ष प्रा.लईकोद्दीन पटेल के सहकार्य से पुरी टिम ने मिलकर राशन किट बांटने के काम को अंजाम दिया. आज हम उन मुखलिस दोस्त,अहबाब का भी दिल की गहराईयों से इस्तेकबाल करते हैं.लॉकडाऊन में किये हुवे सामाजिक कार्य कि दखल हर अखबार ने ली जिनका हम तहे दिलसे शुक्रिया अदा करते हैं. १८ फरवरी के इस मौके पर सोशल एज्युकेशन के सचिव इंजि. अजहरउल्ला हाशमी साहब जैसे दिलदार और सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता को मैं सालगिराह के इस मौके पर दिली मुबारकबाद पेश करता है और दुवा करता हूँ के अल्लाह इंजि अजहरउल्ला हाशमी को लंबी उम्र सेहत और बुलंदी से नवाजे आमीन सुम्मा-आमीन!




व्यक्तीविशेष-मजहर पटेल संपादक सा.लातूर रिपोर्टर

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या