हिजाब का विरोध कर संवैधानिक अधिकारोका हनन करने वाली प्रवृत्तिपर कठोर कारवाई करे: औसा शहर काँग्रेस कमिटी की मांग
औसा प्रतिनिधी
हिजाब का विरोध कर संवैधानिक अधिकारोका हनन करने वाली प्रवृत्तिपर कठोर कारवाई करने की मांग को लेकर औसा तहसीलदार कार्यालयमे औसा तहसीलदार मार्फत आज तारीख 9 फरवरी 2022 बुधवार के रोज औसा शहर काँग्रेस कमिटी की ओर से भारत के राष्ट्रपती रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौपा
इस ज्ञापन में उन्होंने बताया कर्नाटक के उड्डपी जिले के पियु महाविद्यालय प्रशासन ने मुस्लिम समुदायके विद्यार्थिनीयोको धार्मिक परिधान "हिजाब"परिधान करणे पर रोग लगा कर देश की गंगा- जमुना तथा संवैधानिक अधिकारो का हनन किया है! वास्तविकत: हमारे देश के संविधान सभी धर्म अनुयायीयों को धर्म प्रचलन अनुसार आचरण तथा परिधान करने का अधिकार प्रदान किया है!
किंतु कुछ विघटनवादी तथा ध्रुवीकरण वादी प्रवृत्तीया देश मे धार्मिक उन्माद को बढावा देकर आराजकता को बढावा देनेका प्रयासरत है.
ऐसी प्रवृत्ती पर समय सूचकता सह अघटित घटाने से पहले कानूनन कठोर शिक्षा तथा प्रतिबंध लगाना अनिवार्य आहे.
न्यायालयाने विद्यार्थिनीयों को परिधान करने का अधिकार प्रदान करणे पर भी उन विद्यार्थिनीयों को
सामुहिक वर्ग के बजाय स्वतंत्र व्यवस्था करके महाविद्यालय प्रशासनाने विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया है. साथ ही प्रशासनद्वारा विद्यार्थिनीयों को डराया एवं अंतर्गत प्रक्रिया से वंचित रखने की धमकी भी दी जा रही है.
उल्लेखीत महाविद्यालय प्रशासन पर कठोर कारवाई करके विद्यार्थिनीयों के संवैधानीक अधिकार प्रदान करणे को आदेशित करे. ऐसी मांग को लेकर औसा शहर काँग्रेस कमिटीकी ओर से राष्ट्रपती रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौपा इसी ज्ञापन पर शहराध्यक्ष शकीलभाई शेख,एडव्होकेट समीयोद्दीन पटेल,खुंदमीर मुल्ला आदि के हस्ताक्षर है!
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.