हज तरबीयती कॅम्प का आयोजन.
लातूर (विशेष प्रतिनिधी)- गुजिश्ता साल की तरह इस साल यानी २०२४ में हज के लिए जानेवाले हजरात के लिए १४-५-२०२४ बरोज मंगल सुबह ९ से मगरीब तक एम.के. फंक्शन हॉल ६० फिट रोड़ लातूर में एक रोजा हज तरबियती कॅम्प मदरसा दारूल उलूम सिद्दिकीया लातूर के जेरे एहतेमाम मे रखा गया है.जिसमें खवातीन के लिए पर्दे का नज्म रहेगा.इस तरबीयती कॅम्प मे मालेगाँव से मुफ्ती हसनैन साहब रहमानी व शहर लातूर के दीगर उलेमा-ए-किराम तरबीयती बयान फरमाएंगे.इस मर्तबा हाजियों के लिए माहिर उलेमा-ए-किराम की निगरानी में स्क्रीन (प्रोजेक्ट) काबतूल्लाह (डेमो) के जरिए हज के पांच दिन के अरकान समझाएं जाएँगे.खवातीन के आसानी के लिए आलीमा बाजी मौजूद रहेंगे.दोपहर १२ से १ बजे खाने का नज़्म रहेगा.अधिक जानकारी के लिए निचे दिये हुवे नंबरों पर संपर्क करें ९७६६७८६७८८,८०८७३८९०००,९९७५५३४३१३. मिनजानिब शान ज्वेलर्स,भुसार लाईन,लातूर.
हज एक अजीम इबादत है-ज्यादा तर लोगों को जिंदगी मे एक हि बार हज अदा करने का मौका मिलता है और वह भी हर एक को नही मिलता. यह अल्लाह तआला का फजल है के वह हमारे गुनाहों और कमजोरियों के बावजूद हज व उमराह अदा करने कि तौफीक दे रहा है.अब हमारा फर्ज बनता है के हम इस अजीम इबादत को सुन्नत के मुताबिक अदा करने का तरीका और उस के मनासिक व अरकान सीख कर जायें.इसलिए इस तरबियती कॅम्प में २०२४ में हज के लिए जानेवाले हजरात मौजुद रहकर फायदा उठायें.
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.