डॉक्टर डे के मौके पर डॉक्टर का पत्रकारों ने किया सम्मान
औसा मुख्तार मनियार
1 जुलाई को हर वर्ष डॉक्टर डे मनाया जाता है इसी उपलक्ष में औसा में पत्रकारों ने आरोग्य सेवा देने वाले डॉक्टर का सत्कार पत्रकार मित्रो द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉक्टर जिलानी पटेल वरिष्ठ पत्रकार म मुस्लिम कबीर मजहर पटेल एडवोकेट इक़बाल शेख आदि उपस्थित थे इस दौरान डॉक्टर जिलानी ने वाबाई बीमारियों से बचाव के लिए मुफ्त होमियोपैथिक गोलियां वितरित की और अपने मकान में रहकर सोशल डिस्तंसिंग का पालन करें और मास्क का वापर पर ज़ोर दिया और अपने अतराफ सफाई का ध्यान रखें ऐसी सलाह दी
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.