औसा ता के नये अमीर बने सय्यद महेमूद

औसा तालुके के नये अमीर चुने गए  सय्यद महेमूद




औसा प्रतिनिधि औसा तालुका के अमीर अल्हाज मु  मुजीबोद्दीन पटेल का इंतेखाल 4सितंबर 2020 को हुआ उनके खाली हुए ओहदे के लिए कल रविवार को औसा मे मशवरा हुआ जिसमे सभी साथियो की राय लेने के बाद जिला अमीर लातूर अनसार भाई ने सय्यद महेमूद इस्माइल साब के हक मे फैसला सुनाया

सय्यद महेमूद का जन्म 12 फरवरी 1955 को औसा के खड़कपुरा औसा मे पैदा हुए

7 वीं तक तालीम हासिल करके तिजारात की तरफ रागिब हुए 

      सय्यद महेमूद भाई तब्लीगी जमात से वाबस्ता हुए और मरहूम अब्दुल हमिद साब के साथ तब्लीग मे जुड़े उन्होंने 1972 मे पहली मर्तबा 4 माह लगाये

 मरहूम मोहसिन सावकार डॉक्टर म हनीफ पटेल के साथ भी इन्होने काम किया मुस्लसल 48 साल से मुस्तकील मिज़ाजी से काम मे लगे 

उन्होंने अमीर बनने के बाद कहा के मैं सब को लेकर दावत का काम करूँगा सब साथ दे आखिर मे मौलाना शफीक के दुआ के साथ मशवरा ख़त्म हुआ

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या