ब्रेकिंग न्यूज़ ट्रक और मोटर सायकल का अपघात




 औसा

पाशा शेख प्रतिनिधी
औसा के पटेल चौक स्थित टूटे हुए पुल के आगे  ट्रक और मोटर सायकल का आमने सामने टककर होने से मोटर सायकल वाले के गुड़गे को मार लगने से उन्हें लातूर शिफ्ट किया गया
इस पुल पर आये दिन घटना हो रहे हैँ
विट्टल नांजिले वय 26 बोरफल 2 गोविंद बनसोडे वय 25 राहणार बोरफल बोरफल से औसा को जा रहे  थे तेज रफ़्तार से आने वाली  माल वाहतूक ट्रक क्र एम एच 26 BE 7421 ने जोर की टककर मारी प्रत्यक्ष राहगीरों का कहना है की इस पुल का काम बहुत दिनों से पेंडिंग गिरा है और इस की मरम्मत ज़रूरी है आये दिन  दुर्घटना मे लोगों की जाने जा रहे हैँ 

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या