विश्व उर्दू कवी कोष "गोश बर आवाज़" में औसा के म.मुस्लिम कबीर (रोशन औसवी) की गणना..

 विश्व उर्दू कवी कोष "गोश बर आवाज़" 

में औसा जि.लातूर के

 म.मुस्लिम कबीर (रोशन औसवी) की गणना.. 





लातूर -  उत्तर प्रदेश के दरभंगा से एक विश्व उर्दू कवी कोष "गोश बर आवाज़" प्रकाशित हुई है. इस का संपादन प्रख्यात कवि मुश्ताक दर्भंगवी हैं. उन्होंने दुनिया के तमाम उर्दू कवियों पर आधारित एक वैश्विक कोष बनाया है. जिस में विभाग वार उर्दू कवियों को इस में शामिल किया है. इस कोष मे ऐतिहासिक शहर औसा के उर्दू पत्रकार, कवि और स्तंभ लेखक म. मुस्लिम कबीर जो उर्दू दुनिया में " रोशन औसवी " के नाम से जाने जाते हैं. उन्हें भी स्थान दिया  गया है. रोशन औसवी की गजलें, नज़्म उर्दू अखबारों में प्रकाशित होती हैं.उनकी शायरी में सामाजिक लक्षण पाया जाता है. 

म. मुस्लिम कबीर सा. लातूर रिपोर्टर के सह संपादक तथा स्तंभ लेखक भी हैं."कबीर बानी " के नाम से हर सप्ताह वो अपने विचार पेश करते हैं. इस के अलावा एक दर्जन से अधिक उर्दू वर्तमान पत्रों का प्रतिनिधित्व भी करते हैं.

कबीर सर का विश्व कोष में जगह पाना हमारे लिए भी बड़ा सम्मान है.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या