जगतिक पर्यावरण दिन व डॉ. आर आर शेख गोविंद जाधव के जन्म दिन के अवसर पर ऑर्बिट स्कूल में वृक्ष रोपण ...
साँसे होरहे हैँ कम आओ पेड़ लगाए हम
औसा(प्रतिनिधि)आज सबंध जग में आक्सीजन की कमी को महेसूस किया जा रहा है.उसी तरह पिछले कई बरसों से पर्यावरण असंतुलित होने के कारण बारिश की कमी बल्कि कई इलाक़े सूखे के लपेट में आ रहे हैं. इस लिए पर्यावरण की संतुलित रखने के लिए वृक्ष रोपण की आवयश्कता है इस प्रकार के विचार औसा तालुका आरोग्य अधिकारी डॉ. आर आर शेख ने ऑर्बिट स्कूल नबी नगर औसा में कही.इस समय पाणी पुरवठा सभापति गोविंद जाधव ने भी अपने विचार व्यक्त किए
आज सोशल एजुकेशन & वेलफेयर सोसाइटी, महेताब साब पटवारी एजुकेशन सोसाइटी व लातूर रिपोर्टर परिवार की ओर से ऑर्बिट प्री प्राइमरी स्कूल, नबी नगर औसा में जिला हिवताप अधिकारी तथा ता आरोग्य अधिकारी Dr आर आर शेख और औसा नगर परिषद के जल आपूर्ति सभापति गोविंद जाधव के जन्म दिवस के अवसर पर मान्यवरों के हाथों वृक्ष रोपण किया गया. इस अवसर पर इन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं.
इस समय सोशल सोसाइटी के सचिव अज़हर हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार मु मुस्लिम कबीर, एडवोकेट इक़बाल शेख, मज़हरोद्दीन पटेल, बी जी शेख,हुसेन पटेल पत्रकार इलयास चौधरी, आसिफ पटेल आफताब शेख, मुख़्तार मणियार, उमर शेख,गजानन शिंदे आदि उपस्थित थे
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.