ज़िशान हिमायत पटेल की शादी
नौजवानों के लिए मैसेज
औसा के प्रसिद्ध उद्योगपति हिमायत पटेल के छोटे फ़र्ज़न्द ज़िशान पटेल का निकाह इतने सादगी से हुआ की पूछो मत
ज़िशान पटेल का रिश्ता कुछ दोनों पहले प्रा लईकोद्दीन मुजीबोद्दीन पटेल के लड़की के साथ तय हुआ था और शादी के तारीख की बात चल रही थी लेकिन ज़िशान पटेल का पहले से कहना था कि शादी सादगी से करनी है जिसपर सब राज़ी थे
कल बरोज़ जुमा बाद नमाज़े जुमा 2.30 बजे ज़िशान पटेल ने उनके बहनोई Dr. शहेबाज़ उस्मानी और फहाद अरब के सामने आज बाद असर के मै शादी करने के लिये तैयार हूँ उसपर उन दोनों बहेनवी ने हामी भरी
जिशान पटेल का कहना था कि उन्हो ने खास करके जुमा के नमाज़ के बाद इस लिये असर के बाद शादी का बताया है कि शादी किस तरह आसान हो सकती है यह बताना है
ईतना देर करके याने 2 घंटे मे सादी शादी और जुमा का दिन और असर बाद टाइम मुकर्र हुआ
जिसपर असर बाद निकाह हुआ आज ऐसे हि शादियों की ज़रूरत है जिससे समाज मे जो फुजूल खर्ची हो रही है और लड़की के माँ बाप कर्ज़ मे मुब्तेला हो रहे हैँ ऊस से बच पाए
अल्लाह इस शादी को कामियाब बनाये और नौजवानों को इस नेक राह पर चलाये और फुजूल खर्ची से बचाये
औसा शहर के तारीख मे मिसाली शादी
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.