औसा मे अज़हरुल्ला हाशमी के जन्मदिन पर व्हालीबॉल स्पर्धा का उद्घाटन

 औसा मे अज़हरुल्ला हाशमी के जन्मदिन पर व्हालीबॉल स्पर्धा






औसा के युवा नेते इंजनियर अज़हरुल्ला हाशमी के जन्मदिन पर वाली बॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन 18 फ़रवरी को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीशयल उटगे के हाथों सम्पन्न हुवा इस समय कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष शेख शकील प्राध्यापक म लईकोद्दीन पटेल शोएब क़ायमखानी आदि उपस्थित थे यह कार्यक्रम इनायत अली खोजन के अध्यक्षता मे संपन्न हुवा कार्यकम को यशस्वी करने के लिए अब्दुल शेख अकरम पठाण मुज़क्कीर काज़ी अकबर खोजन वसीम खोजन मुबीन शेख अनवर बागवान जाफर खोजन खाजा शेख अरशद कुरेशी आदि ने परिश्रम लिया इस समय श्रीशयल उटगे ने अज़हर हाशमी को सियासत मे आने की दावत दी मरहूम मुजीबोद्दीन पटेल और मरहूम मज़हरुल्ला हाशमी के कुर्बानियों और उनकी समाज सेवा को भी याद किया गया


टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या