चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है:अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 20 मई को पांचवें चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संग प्रेस वार्ता की. लखनऊ में इस प्रेस वार्ता के दौरान यूपी के पूर्व सीएम ने भारतीय जनता पार्टी को कई मुद्दों पर घेरा.अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की शुरूआत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जो देश का माहौल है... उसे यह देख कर लग रहा है कि चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है और उनके आंसुओं की नदी उफान पर है. भाजपा जो चार सौ पार का नारा दे रही थी, अब समझ आया है कि वो 543 में से जो 400 के बाद सीटें देख रहे हैं.
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.