औसा शहर के वरिष्ठ धार्मिक व सामाजिक व्यक्ती हाजी गुलाम अहेमद नवाज काजी नही रहे




औसा शहर के वरिष्ठ धार्मिक व सामाजिक 
व्यक्ती हाजी गुलाम अहेमद नवाज काजी नही रहे
औसा(म.मुस्लिम कबीर)औसा शहर मे जिन नामवर मान्यवर सामाजिक व धार्मिक व्यक्तीयों मे जिन की गणना की जाती है उन मे हाजी गुलाम अहेमद नवाज काजी की गिनती की जाती है.आज इस हस्ती ने इस फानी दुनिया को अलविदा कहेकर अपने मालिके हक़ीकी से जा मिले.अपनी उम्र की शताब्दी तक पहुंचे मरहुम काजी साहब तकरीबन 70 वर्ष तक दीनी समाजी की खिदमात अंजाम दिये.मरहुम अपनी मिसाल आप थे. हमेशा खुश कलामी और दीनी मसले मसायल पेश करते थे.हजरत सुरतशाह उर्दु स्कुल औसा के संस्थाचालक भी रहे.काजी मोहल्ले की शान और बुजुर्गीयत उन से कायम थी.सा.लातुर रिपोर्टर की ओर से मरहुम काजी साहब को खिराजे अकिदत पेश करते हैं और अल्लाह से दुआ करते हैं की मरहुम को जन्नतुल फिरदोस मे जगह अता फरमाये और अहले खानदान को सबरे जमील अता फरमाये..आमीन
नमाज़ जनाजा कल सुबह 10 बजे ईदगाह के एहाते में होगी और वहीं बाजू खाकी शफा खब्रस्तान  में सुपुर्द खाक किया जाएगा


टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या