जे.बी.मुल्ला सर की सेवा समाप्ती के मौके पर उनका माजी नगराध्यक्ष जावेद शेख इनके हाथो सत्कार





जे.बी.मुल्ला सर की सेवा समाप्ती के मौके पर उनका माजी नगराध्यक्ष जावेद शेख इनके हाथो सत्कार
औसा=मुख्तार मणियार
औसा=अज़ीम ऊर्दू प्रायमरी स्कूल के टीचर जनाब जिलानी बख्शुलाल मुल्ला सर की सेवा समाप्ति के मौक़े पर उनका सत्कार औसा नगरी के माजी नगराध्यक्ष जनाब शेख जावेद सर के हाथों अमल में अाया. इस मौके पर औसा के मशहूर शायर खलील सिद्दीक़ी सर (काज़ी) मेहमान ए खुसूसी के तौर पर हाज़िर थे, मुल्ला जे. बी. (राज़) की पुस्तक "राज़दान" कविता संग्रह का प्रकाशन भी किया गया। जिसमें उन्होंने ऊर्दू, मराठी और अंग्रेजी कविताएं लिखी हैं। इस समारोह में शारीरिक दूरी बनाकर ऊर्दू, मराठी, प्रायमरी स्कूल का स्टाफ मौजूद था। मुल्ला जे. बी.(राज़) ने अपने लंबे सेवाकाल के अनुभव अल्प समय में प्रस्तुत किए। और डॉ. खलील सिद्दीक़ी सर (काज़ी) इन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किए।अंत में डोंगरे सर के आभार प्रदर्शन से समारोह संपन्न हुआ।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या