ईद-उल-अजहा (बकरी ईद) सादगी के साथ मनाई गयी.
औसा(प्रतिनिधी)- कोरोना के इस काल में ईद-उल-अजहा (बकरी ईद)सादगी के साथ मनाई गयी.औसा शहर में लोगों ने ईद की नमाज घरों में ही अदा की. ने कोरोना वायरस के खात्मा,देश में अमन और शांती के लिए दुआ मांगी.प्रशासन कि औरसे मस्जिदों के बाहर,चौक और गल्ली के कूछ इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात थी.शहर में चैन और अमन के साथ ईद-उल-अजहा (बकरी ईद) मनाई गयी.
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.