बातें किताबों की* *उर्दू मासिक "तालिमी सफर" के प्रसिद्ध शायर शम्स जालनवी व डॉ युसुफ साबेर पर प्रकाशित विशेष अंक का प्रकाशन.*

 *बातें किताबों की* 

*उर्दू मासिक "तालिमी सफर" के प्रसिद्ध शायर शम्स जालनवी व डॉ युसुफ साबेर पर प्रकाशित विशेष अंक का प्रकाशन.*

औरंगाबाद 6 सप्टेंबर 





उर्दू के लोकप्रिय शायर शम्स जालनवी की शायरी और इन के जिवन और संघर्ष पर आधारित एक ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप मे श्रद्धांजली अर्पण करते हुए *लातुर से उर्दू मासिक "तालिमी सफर" ने  अपना सितंबर का "हुजुम (भिड) मे छुपा चेहरा" के नाम से विशेष अंक का प्रकाशन किया है.*

 *इसी प्रकार से एक और अंक उर्दू के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डाॅ युसुफ साबेर पर भी विशेष अंक "हुजुम मे चेहरा" के नाम से प्रकाशित किया है..*

 इन दोनों अंकों का आज दोपहर 2 बजे रीड अॅड लीड फाऊंडेशन कैसर कालोनी स्थित मिर्जा वर्ल्ड बुक हाउस के कार्यलय मे इस विशेष अंक का विमोचन इन दिनों अंको का विमोचन मशहूर शायर रजा जालनवी अहेमद खान (एम. ए) जक्की सिद्दीकी, सय्यद अताउल्लाह शाह, अहेमद औरंगाबादी तथा फाऊंडेशन के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्यूम नदवी के हाथों किया गया..  नदवी ने अपने प्रस्तावना मे कहा कि फाऊंडेशन ने नये लेखकों के लिए तथा शहर मे आने वाले सभी भाषाओं के लेखकों, शायरों, साहित्यकारों के लिए एक प्लेटफार्म "MEET THE AUTHOR, लेखक से मिलिए, बनाया है जहां पुस्तकों का प्रकाशन तथा साहित्य पर चर्चा होती है... 

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता उर्दू मासिक के संपादक डॉ खलील सिद्दीकी थे. मुख्य अतिथियों मे जालना के लेखक व शायर डॉ सलीम नवाज हशर  (शम्स जालनवी विशेष अंक के अतिथि संपादक )शेख अश्फाक इकबाल व मान्यवर उपस्थित थे..

डॉ खलील सिद्दीकी ने अपने भाषण मे कहा कि उर्दू एक राष्ट्र भाषा है जो पुरे देश मे लोकप्रिय है बड़े शौक से लोग उर्दू शायरी ओर साहित्य को सुनते हैं. वर्तमान स्थिति मे हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम उर्दू मे प्रकाशित मोह्तपुर्ण किताबें मासिक और पेपर्स खरिदें और लोगों को भी इस के प्रति जागरूक करें. मिर्जा अब्दुल कय्यूम नदवी ने प्रस्तावना और कार्यक्रम का सुत्रसंचलन किया. कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए मिर्जा तालेब बेग ने परिश्रम उठाया..

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या