सोशल ट्रस्ट,पटेल ब्रदर्स के जानीबसे उत्तरप्रदेश बाराबंकी के चार परिवारों को मिली मदत

 *सोशल ट्रस्ट,पटेल ब्रदर्स के जानीबसे उत्तरप्रदेश बाराबंकी के चार परिवारों को मिली मदत.*





औसा(प्रतिनिधी)-जरुरतमंदों और मजबुरों की मदद करने के लिये कोई विशेष समय नही रहेता,इंसानियत का तकाजा होता है की जब भी कोई जरुरतमंद आप से कुछ तलब करे या आप खुद महेसुस कर लें की हक़ीकत मे इस व्यक्ती को कुछ मदद करने की जरुरत है तो उस की जरुरत को पुरा करने की कोशीश करे. इन्सानियत,ज़ात,धर्म या पंथ से परे होती है,इसी संकली के पक्षधर औसा के सोशल ट्रस्ट, पटेल ब्रदर्स और इन के साथियों ने इस कार्य को केवल लाॅकडाऊन तक सिमित न रखते हुवे निरंतर जारी रखा है.पिछले कई दिनों से इन सेवाभावी समाज सेवकोंने उत्तरप्रदेश बाराबंकी के 120 लोगो तक लाकडाऊन में और अबतक सोशल ट्रस्ट,पटेल ब्रदर्स के जानीबसे राशन और जरूरीयात के चिजे दिये गये थे.उनमें से चार परिवार के पास कारोबार के लिये माल खरीदने के लिये पैसे नहीं थे,अब वह लोग गुलबर्गा/बिदर जाकर दशहरा,कर्नाटक मोहत्सव का सिजन (फूल ब्रिकी) करके वहाँसे ट्रेन से अपने वतन बाराबंकी युपी जाना चाहते हैं और उन्हें वहाँ जाकर फूल खरीदने के लिये पैसों कि जरूरत है इसलिये उन्होंने 25 हजार तक कि मदद करने कि अपील कि थी,उनके इस अपील पर सोशल एज्यू.अँड वेल्फेअर सोसायटी,पटेल ब्रदर्स,दिगर अहबाब नें और मरहूम मुजीबोद्दीन पटेल सहाब के परिवार के तरफसे दस हजार रूपये एैसा कूल मिलाकर 20100/- रू.उन्हें दे दिया गया.इस अहले खैर में मुजाहेद पटेल,म.मुस्लीम कबीर,फकीरपाशा शेख,रिजवान पटेल,शेख अमान,सोशल ट्रस्ट और पटेल ब्रदर्स ने ताऊन किया.इस वक्त मजहर पटेल संपादक ला.रिपोर्टर,अड.इकबाल शेख,इंजि.अजहर हाश्मी,मुज्जकीर काझी,हुसेन पटेल,डा.जिलानी पटेल,पाशा शेख,इम्रान शेख,खालीद अन्सारी,अजमत पटेल मौजूद थे.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या