राहत मेडिकल अँड डिस्ट्रीब्युटर्स का शुभारंभ मान्यवरों के उपस्थिती में संपन्न.

 राहत मेडिकल अँड डिस्ट्रीब्युटर्स का शुभारंभ मान्यवरों के उपस्थिती में संपन्न.








औसा-ता.10 जनवरी-औसा मेनरोड राहत काॅम्पलेक्स स्थित राहत मेडिकल अँड डिस्ट्रीब्युटर्स का शुभारंभ सेवानिवृत्त मुख्याद्यापक हाजी शेख रसुलसाब गुरुजी,शेख अरबाज रहिमोद्दीन,मुफ्ती याकूबसहाब कास्मी,उद्योगपती हाजी हिमायत पटेल,व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष सुरेशप्पा ठेसे,कंठप्पा मुळे,संजय भालकीकर,जिला हिवताप अधिकारी डाॅ.आर.आर शेख,मौलाना हारुन इशाअती,हाजी सय्यद अ.सत्तार साब काँट्रक्टर,शेख फकीरपाशा,इस्माईलसाब सरगुरू आदि मान्यवरों के उपस्थिती में संपन्न हुआ.कार्यक्रम कि शुरूवात मुफ्ती याकूबसहाब कास्मी ने कुरान-ए-पाक कि तिलावत से की.इस वक्त सभी मान्यवरों का स्वागत प्रोप्रायटर शेख अरबाज रहिमोद्दीन,आसेफ शेख,शहबाज शेख,शोएब शेख,अॅड.इक्बाल शेख ने किया.व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष सुरेशअप्पा ठेसे ने शुभेच्छा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की,आज के दौर में व्यापार के क्षेत्र में हर कोई उतर रहा है लेकिन टिकता वहीं है जो अच्छी सुविधाओं और इमानदारी से अपने व्यापार को चलाता है.इसी तरहा हाजी कारी रफीकसहाब शिराजी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वक्त कि पाबंदी और इमानदारी से हि कोई भी व्यापार टिक पाता है.इसलिए इमानदारी,लगन से व्यापार को बढावा देना चाहिए.इस शुभारंभ में डाॅ.अलीम सय्यद,पटवारी अजमेर,डाॅ.जिलानी पटेल,डाॅ.रफीक शेख,कारी रफीकसाब शिराजी,के.टी.काझी,मुंगळे विकास,जमीर कादरी,सिध्दूप्पा रकसाळे,पांढरे जावेद,जिशान पटेल,रहेमान शेख,मजहर पटेल,आफताब शेख,दाऊद बागवान,अॅड.मजहर शेख,अॅड.शिवराज राजूरे,रशीद शेख,अॅड.जहीर उजळंबकर,अजहर शेख,पठाण अजहर,पत्रकार किशोर जाधव,मुकेश देशमाने,एम.बी.मनियार,इलियास चौधरी तथा शहर के गणमान्य अतिथी मौजुद थे.इस कार्यक्रम के सफलता के लिए जहीर पटेल,शाकीर देशमुख,लालू शेख,अथर शेख,परवेज शेख,अमान शेख,आवेज शेख आदि ने परीश्रम किया.कार्यक्रम का प्रस्ताविक हाजी रसूलसाब गुरूजीने किया तथा आभार प्रोप्रायटर शेख अरबाज ने माना.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या