सय्यद हाशम अली इनामदार का इंतेक़ाल
औसा
प्रतिनिधी
*सय्यद हाशम अली इनामदार साहब* औसा शहर की अज़िम शख्सियत, इनामदार खान्दान के सरपरस्त शहेर में समाजी व सियासि खयादत करनेवाले, क़ौम केलिए हमेशा अॅक्टिव रहनेवाले, पुराने बुजुर्ग हस्तीयों केसाथ रहेकर औसा के तमाम हालात उतार चढाव को देखा उनका सामना किया और खुदको संवारा और क़ौम व मिल्लत के लिए हर तरह से तय्यार रहे। सौम व सलात के पाबंद, एक रुबाबदार अंदाज़ जिसे औसा शहर कभी फरामोश नही कर सकता।
गुजशता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे आज बरोज़ बुध 24 मार्च सुबह फजर की अजान से पहेले उन्होने अपनी आखरी सांस ली और अपने मालिके हकीकी से जा मिले। मरहुम की उमर 94 साल थी मरहुम को 2 लडके और 5 लडकीयाॅं हैं। वें औसा के एम आय *नेता सय्यद मुज़फ्फर अली इनामदार, के वालीद थे।
अल्लाह मरहुम की मग़फीरत फरमाए दरजात को बुलंद फरमाए और जन्नतुल फिरदोस में आला मुकाम अता फरमाए।
मय्यत ज़ोहर में 1 :30बजे जलाल शाही व इनामदार बाडे, घर से उठाई जायेगी। तदफीन बाद ज़ोहर ख्वाजा नक्शबंद दर्गा कब्रस्तान मे अमल मे आएगी।अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाए आमीन
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.