लो एक और आलीमे दीन चले गए मौलाना वली रहमानी का इन्तेकाल



 * अल्लाह से हम संबंधित हैं और उसी के पास हम लौटेंगे *


   ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मुहम्मद वली रहमानी साहब का निधन हो गया है। अल्लाह उन्हें माफ करे और बचे लोगों को धैर्य प्रदान करे। आमीन



सबसे बड़ी दुर्घटना बड़े दुःख और शोक के साथ सूचित की जाती है

 हज़रत अमीर शरीयत अमीर शायर बिहार अदेज़ल और झारखंड सज्जादा नशीन खानकाह रहमानी मन्गीर महासचिव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का निधन लगभग डेढ़ बजे हुआ।

 शरिया अमीरात निदेशालय का कार्यालय पटना

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या