हमें फख्र है मोहसिन खान ऑटो चालक पर
हमें इस्लाम किसी की जान लेना नही बचाना सिखाता है
आज म प्र के बैतूल में एक लड़की जिसने MBA किया है नोकरी नही मिलने से परेशान होकर सुसाइड करने के लिये बैतूल के सोनाघाटी के इलाके की रेलवे फाटक पर दिन के 12 बजे के आस पास रेलवे लाइन पर जाकर ट्रेन के सामने खड़ी हो गयी फाटक पर बहुत सारे लोग थे मगर खड़े होकर सिर्फ फ़ोटो वीडियो बनाकर तमाशा देख रहे थे
किसी ने उस आगे जाकर बचाने की हिम्मत नही की उसी टाइम पर एक ओटो वाला सवारी लेकर फाटक पर आया उसने जैसे देखा कि लड़की सामने खड़ी है ट्रेन आ गयी उसने अपनी जान की परवाह नहीं करते फ़ौरन ट्रेन के सामने जाकर लड़की का हाथ पकड़कर हटाया ओर वो ऑटो चालक का नाम मोहसिन खान है !
लड़की को पुलिस ने मालूमात कर घर वाले के हवाले कर दिया !
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.