आज औसा मे जलसा ए रहेमतुल्लील आलमीन

 आज औसा मे जलसा ए रहेमतुल्लील आलमीन



 

माहे रबिउल अव्वल इसी मुबारक महिने में सरकारे दोजहाँ सरवरे कायनात हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.) को अल्लाह तअला ने तमाम आलम के लिए रहेमत बनाकर भेजा है। लिहाज़ा इसी मुनासीबत से एक अज़िमोश्शान जलसा मुनाकीद किया गया है। आपसे गुज़ारीश है की आप अपने दोस्त अहेबाब के साथ शिरकत फरमाकर अपने दिलों को मुनव्वर फरमाए 

21 अक्टोबर 2021 (14 रबिउल अव्वल 1443 ) बरोज़ जुमेरात बवक्त बाद नमाज़े मग़रीब बवक्त शाम 6:15 बजे 

मस्जीद ए खंदक, खंदक मोहल्ला, औसा मे  मजलीसे उलेमा व जमियते उलेमा ए हिंद, औसा और नवजवानाने खंदक मोहल्ला, औसा के जानिब से रखा है इस जलसे मे शिरकत करे ऐसी अपील  मजलिस उलेमा, औसाजमियते उलेमा ए हिंद, औसा और नवजवानाने खंदक मोहल्ला, औसा    ने की है

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या