*उमरगा मे जमियते उलमा ए हिंद शाखा उमरगा की एक अहम मीटिंग मौलाना ताहेर साहब दालीम कि सदारात मे मुनाकीद*
उमरगा रिपोर्ट शौकत ईशाती के ज़रिये
अल्हमदुलिल्लाह आज ब तारीख २५ डिसेंबर.२०२१ई.मुताबिक २० जमादिल अव्वल१४४३हि. बरोज सनीचर बक्त्ते सुबह १०बजे ब मुकाम दारुल उलूम महमूदिया शिवपुरी रोड उमरगा मे जमियते उलमा ए हिंद शाखा उमरगा की एक अहम मीटिंग मौलाना ताहेर साहब दालीम कि सदारात मे बतौरे इजहारे तशक्कुर व आईंदा के लाहे अमल के लिये मुनअकिद की गई जिस की निजामत मौलाना गुलाम नबी साहब ने की मजलीस की ईबतिदा कुरआने करीम की तिलावत कारी ईनायतुल्लाह साहब आलूर ने फरमाई और हाफिज अब्दुल रहीम साहब बलसुरी ने नातिया कलाम पेश किया !जिस मे तमाम ही तालुकेजात के उलमा ए किराम,हुफ्फाजे इजाम व अईम्ममा इजाम कसीर तेअदाद मे शिरकत फरमा कर मुनदरजा जेल उमुर पर तबादल ए खियाल किया गया और बईत्तेफाके राय यह ऊमुर तय पाये गये!
(१)सबसे पहले गुजिश्ता २३,२४,२६ अक्तूबर २०२१ई. सेह रोजा तालुके के तमाम ही देहातों मे इस्लाहे मुआशरा के उनवान पर उलमा ए किराम के बयानात की कार गुजारी के बाद हर 3 माह पर ईस्लाही प्रोग्राम होना तए पाया.
(२) गुजीश्ता १३ डिसेंबर २०२१के इस्लाहे मुआशरा के उनवान पर जलसे की
कामयाबी पर तमाम ही कारकुनान का ईजहारे तशक्कूर किया गया.
(३)गुजिश्ता मिटिंग मे तमाम ही तालुका सतह पर मस्जिदों के रजिस्टेशन सर्व की कारगुजारी.(४) तमाम ही तालुकेजात के मकातिब व मदारिस की तालीमी व तरबियती उमुर पर तबादल ए खियाल के साथ अपने-अपने मस्जिदों मे तालीमे बालीगान को मजबूत करने पर आमादा किया गया.
(५) जमियते उलमा ए हिंद शाखा उमरगा के जिरे निगरानी तालुका सतेह पर जनवरी २०२२ई.के आखरी हफ्ते मे एक रोजा /हनफियत का तआरुफ,गैर मुकल्लिदियत व शकील बिन हनीफ के उनवानात पर उलमा ए किराम,हुफ्फाजे इजाम व अईम्ममा किराम का तरबियती कॅम्प का ईनइकाद.
आखिर मे तमाम ही शुरका का शुक्रिया अदा करते हुवे मजलिस का इखतीताम हजरत सदर साहब की दुआ पर हुवा.तमाम ही शूरका ने इस मजलिस के इनईकाद पर बडे ही ईतमीनान व खुशी का ईजहार फरमाया.
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.