पूर्व नगराध्यक्ष मरहूम अल्हाज अ‍ॅड.म.मुजीबोद्दीन पटेल के जयंती दिवस पर कोव्हिड टिकाकरण शिबीर

 पूर्व नगराध्यक्ष मरहूम अल्हाज अ‍ॅड.म.मुजीबोद्दीन पटेल के जयंती दिवस पर कोव्हिड टिकाकरण शिबीर ...




औसा(प्रतिनिधि) औसा शहर के पूर्व  नगराध्यक्ष मरहूम अल्हाज एड.म.मुजीबोद्दीन पटेल के जयंती दिवस पर दिनांक 03/02/2022 गुरुवार को कोव्हिड टिकाकरण शिबीर का आयोजन किया गया है.

सा.लातूर रिपोर्टर,राहत मेडिकल फाउंडेशन और अ‍ॅड.म.मुजीबोद्दीन पटेल विचार मंच औसा के संयुक्त प्रयत्नों से  राहत क्लीनिक,उदय पेट्रोल पंप के बाजू,मेन रोड औसा में दिनांक 03/02/2022 गुरुवार को सुबह 10 से 2 बजे तक कोव्हिड टिकाकरण शिबीर का आयोजन किया गया है.इस शिबीर में कोवैक्सीन तथा कोविशिल्ड दोनों प्रकार के लसिकरण होंगे.सा.लातूर रिपोर्टर के संपादक मजहर पटेल, राहत मेडिकल फाउंडेशन के शेख अरबाज रहिमोद्दीन,अ‍ॅड.इकबाल शेख ने औसा शहर व परिसर के नागरिकों से आवाहन किया है की,जिन्होंने अभी तक डोज नहीं लिया है वो पहला डोज और जिन्होंने पहला डोज लिया है वो दूसरा डोज ले कर इस राष्ट्रीय कार्य का समर्थन करें तथा अपनी शारीरिक स्वास्थ्य सुदृढ़ करें. अधिक जानकारी के लिए मजहर पटेल 9975640170 और अ‍ॅड. इकबाल शेख 9545253786 से संपर्क करें.



टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या