असदउद्दीन ओवैसी का आरोप, यूपी में उनकी गाड़ी पर चली गोलियाँ

 असदउद्दीन ओवैसी का आरोप, यूपी में उनकी गाड़ी पर चली गोलियाँ



एआईएमआईएम के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि गुरुवार को उनकी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गईं.

ओवैसी का कहना है कि चार राउंड फ़ायर हुए. फायरिंग करने वाले तीन-चार लोग थे, जो गोलियाँ चलाकर भाग गए.

उन्होंने ये भी जानकारी दी कि वे सुरक्षित हैं.

Social embed from twitter

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या