ऑर्बिट इंग्लिश स्कूल में जागतिक महिला दिवस के अवसर विविध कार्यक्रमो का आयोजन..
औसा (प्रतिनिधी) जागतिक महिला दिवस के अवसर पर सुबह ११:०० बजे ऑर्बिट इंग्लिश स्कूल में सिर्फ महिलाओं के लिए विशेष समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें महिलाओं कि शिक्षा और सुरक्षा,बच्चों कि तालिम और परवरीश में माँ का किरदार तथा हिजाब और पर्दे कि अहेमियत पर बात होगी और इसके साथ-साथ महिलाओं के लिए मुफ्त आरोग्य तपासणी शिबिर रखा गया है,जिसमें महिला तज्ञ डॉक्टर हि आरोग्य तपासणी करेंगे.लिहाजा इस प्रोग्राम में अपनी घर कि खवातीन/महिलांओ को शिरकत करके ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने कि दावत दे.ऐसा अवाहन स्कूल कि प्राचार्या शेख अंजुम नेहा बाजी ने किया है.
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.