एक निकाह ऐसा भी रसम करने आए निकाह करके दुल्हन को विदा करके ले गए

एक निकाह ऐसा भी रसम करने आए निकाह करके दुल्हन को विदा करके ले गए 

मिसाली निकाह




यहाँ के प्रसिद्ध वैद मामा Dr मुबीन काज़ी की नवासी  शेख सादेख़ उस्मानाबाद का रसम  की निस्बत तय करने सायगांव सय्यद अवेस के फ़र्जन्द सय्यद रेहान औसा मे Dr मुबीन काज़ी के मकान आज 8 जून 2022 को जहाँ पर उनके अहलिया और लड़के और लड़की वालों के माँ बाप दादा नाना से बात तय करने के बाद सलाह माशवरा करने के बाद और कुछ लोगों के मशवरा से रसम जो दो बजे रखा गया था मगरिब बाद  निकाह की कार्रवाई शुरू हो कर निकाह तकमील पाया अल्लाह जोड़े को सलामत रखे और दुनियां भर की खुशियाँ दे और इन्हे नेक मूतक्की परहेज़गार दीन का दाई और नेक सालेह बनाये आज ऐसे ही निकाह होने की ज़रूरत है 


इस समय मुफ़्ती याक़ूब ने कहा की आज ऐसे हि शादी की ज़रूरत है

निकाह की कार्यवाही मुफ़्ती याक़ूब ने चलाई 

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या