मकतब उमर - ए - फारूख रजि.कालन मोहल्ला, औसा मे
दाखलों का आग़ाज़
एक पैग़ाम वालिदैन व सरपरस्तों के नाम
मोहतरम हज़रात ! ये एक हक़ीक़त है के बच्चे क़ौम व मिल्लत के मुस्तक़बिल के मेमार होते हैं, इन्ही बच्चों पर घरों, मोहल्लों और मुल्क व • मिल्लत की भलाई का इन्हेसार होता है, यही बच्चे अगर दीनदार और माँ-बाप के मुतीअ व फरमाबर्दार हों तो आंखों की ठंडक, नूर और दिल का सुरूर व चैन होते हैं. इसीलिए फितरी तौर पर हर माँ-बाप कि यह तमन्ना होती है के औलाद की बेहतर से बेहतर तरबीयत हो. लेकिन ख्वाहिश व तमन्ना के बावजूद आम तौर पर लोग बेहतर तरीक़ा इख्तियार नही कर रहे हैं. इसकी कुछ वजह तो नावाक़िफियत व लाइल्मी है. कुछ माद्दीयत पसंदी और दुनिया कि मुहब्बत और कुछ ग़फलत व बेतवज्जोही है.
इसी मक्सद के तहत अलहम्दुलिल्लाह आपके क़रीब मक़तब उमर-ए-फारूख रजि. का क्रयाम अमल में आ चुका है. जिसमें उम्मत के नौनिहालों खुसूसन असरी स्कूल में ज़ेरे तालीम बच्चों को कम-अज़-कम वक्त में क़ुरआन व हदीस, अक्रायद व मसायल, इस्लामी मालुमात, ज़बान उर्दू. अरबी, इन पांच उनवान के तहत चौदा मज़ामीन दीनीयात कोर्स के ज़रीए दीन व इस्लामी तालीमात से वाकिफ कराया जाऐगा. लेहाज़ा अपने अज़ीज़ व अख़ारीब पडोसियों के बच्चों को मकतब उमर-ए-फारूख रजि. में दाखला कराने कि फिक्र करें. ये आपके लिए सदक़-ए-जारिया और दुनिया व आखिरत में ज़रीए नजात और अल्लाह तआला की खुशनुदी का सबब होगा.
दाखले का आगाज़
1 जुन *2022 बरोज बुध से ( 20 जुन 2022 बरोज पीर तक
दाख़लों का वक्त
सुबह 7:00 से 10:00 शाम 5:00 से 8:00
तालीमी आगाज़
6 जुन 2022 बरोज पीर
नोट: आप अपने मज़ीद बच्चों का या अज़ीज़ अख़ारीब या पडोस बच्चों का इस मकतब में दाखला कराना चाहते हैं तो मुक़र्ररा वक्त और मुक़र्ररा तारीख पर पहुंचे । दाखले के ख्वाहीशमंद हज़रात बराहे रास्त मुलाक़ात करके अपने नाम दर्ज करवाऐं या फोन पर राब्ता करें.
हाफीज आसेफ साहब मो. 9112282753
आरेफ साहब हाफीज मो. 7028216267
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.