*महाराष्ट्र की सामाजिक/शैक्षणिक संस्थाओं के लिऐ सुनहरा अवसर।*
*चलो मुंबई चलो मुंबई*
*राज्यस्तरीय NGOs कॉन्फ्रेंस*
*State Level NGOs Confrence*
*17th / 18th Dec 2022*
✍️ *डॉ जुबैर नदीम*
(9881716686)
महाराष्ट्र राज्य की सभी सामाजिक वा शैक्षणिक संस्थाओं को ऐक मौका मिला हैं जिसकी वजह से वो बड़े बड़े समाज सेवा वाले कामों को अच्छी तरह से समझ सकें। हम लोग अपने अपने प्लेटफार्म पर सालों से समाज सेवा करते आ रहे हैं लेकिन जब हम सब ऐक जगह जमा होकर ऐक दूसरे के कामों को देखते हैं तो फिर हमको बहुत से ideas मिलते हैं और हमको हमारे शहर में काम करना बहुत आसान हो जाता है। बहुत सी नई चीज़ें पता चलती है जो हमारी संस्था के लिऐ जरूरी थी लेकिन मालूमात ना होने की वजह से हम उससे अबतक वंचित रहे।
महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम (MMNF) का मकसद सभी काम करने वाले लोगों को ऐक प्लेटफार्म पर लाकर समाज की तरक्की में बढ़ावा देना है। इसलिए *मुंबई में १७ / १८ दिसंबर (शनिवार,रविवार)* को राज्य भर से सामाजिक और शैक्षणिक field में काम करने वालों की ऐक बड़ी जमात कॉन्फ्रेंस में अपना वक्त निकाल कर आ रही हैं।हर क्षेत्र के Expert लोगों को MMNF ने आपस में जोड़ दिया है। इसलिये हमको इस कॉन्फ्रेंस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहना है। सभी NGOs के जिम्मेदारों से गुजारिश है की जल्द से जल्द आप अपना और अपने साथियों का रजिस्ट्रेशन करवा लें और मुंबई आने की तरतीब बनाए।
*Registration fees*
Only 500/-
Phone pay / Google Pay No
9511281731
आपके द्वारा की गई पेमेंट का स्क्रीनशॉट जरूर भेजें।
📱9881716686
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.