आलीमे दिन मौलाना हबीबुर रहेमान साहब कासमी अब नहीं रहे



आलीमे दिन मौलाना हबीबुर रहेमान साहब कासमीअब नहीं रहे

उदगीर 
उदगीर की बड़ी शख्सियत आलीमे दिन मौलाना हबीबुर रहेमान साहब कासमी का इंतकाल हो गया है।
आज बाद नमाज असर इदगाह मैदान (बारीश आने पर मोखबरे नवाबान में) में जनाजे की नमाज अदा की जायेगी.
तदफीन मोखबरे नवाबान कब्रिस्तान में की जाएगी।

वे जमीयते उलमा हिंद से जुड़े हुए थे आखिर दम तक जमीयत मे रहे वे मराठवाड़ा जमीयत उलमा के सदर भी रह चुके हैँ 

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या