मदरसा मिफ्ताहुल उलुम गोंद्री ता.औसा जि.लातुर मे भारतीय स्वतंत्रता दिन 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण

मदरसा मिफ्ताहुल उलुम गोंद्री ता.औसा जि.लातुर मे भारतीय स्वतंत्रता दिन 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण


औसा प्रतिनिधी 
मदरसा मिफ्ताहुल उलुम गोंद्री ता.औसा जि.लातुर मे भारतीय स्वतंत्रता दिन 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण (झेंडावंदन) का कार्यक्रम संपन्न हुआ मदरसे के शिक्षको, विद्यार्थी ओ,के अलावा जन समुदाय की उपस्थिती थी मुस्लिम भाईयों के साथ गाव के सरपंच उप सरपंच और विविध स्संथाओ और संघटनाओ के पदाधिकारी और गैर मुस्लिम भाई भी कार्यक्रम मे मौजुद थे नाजिम साब मौलाना हारून साब इशाअती ने स्वातंत्र्य दिन पर भाषण किया कार्यक्रम को कामयाब बनाने मे गोंद्री के नौ जवानो के साथ ,हाफीज नवाज (बाबा साब) और हाफीज अरमान, हाफीज माज, इन्होने मेहनत ली मदरसे के अध्यक्ष हाफीज तारीक साब ने आने वाले तमाम का शुक्रीया अदा किया

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या