आज 15 अगस्त 2023, मंगलवार, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसा अरबिया सिराजूल बनात औसा जिला लातूर* में ध्वजारोहण कार्यक्रम
औसा प्रतिनिधी
*मदरसा अरबिया सिराजूल बनात औसा जिला लातूर* में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ओसा शहर की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया और मदरसे के माननीय *कारी मोहम्मद रफीक साहब सिराजी* ने झंडा लहरा कर इन शब्दों के साथ झंडे को सलामि दि के *यह इस झंडे को सलामि नहीं है बल्कि उन शहीदों की आत्माओं को सलामि है। जिनहोने हमारे प्यारे देश को आज़ाद कराने के लिये अपनि जान कुरबान कर दि.*
अंत में कार्यक्रम का समापन अल्लामा इक़बाल के गीत *सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा* के साथ हुआ। (अल्लाह हमारे देश को अमन और चैन का देश बनाये, आमीन)
*लेखक: मुहम्मद असरारुल हक नदवी*
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.