जमीअत उलेमा-ए-हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने गुज़िशता कल मेवात में हुई हिंसा के सिलसिले में आज उपायुक्त नूह प्रशांत पवार और पुलिस कप्तान नुह नरेंद्र बिजारनिया से मुलाक़ात की
जमीअत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव हज़रत मौलाना हकीमुद्दीन साहब क़ासमी,और जमीयत उलामा हरियाणा,पंजाब,हिमाचल प्रदेश के महासचिव हज़रत मौलाना याहया करीमी के नेतृत्व में जमीअत उलेमा-ए-हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने गुज़िशता कल मेवात में हुई हिंसा के सिलसिले में आज उपायुक्त नूह प्रशांत पवार और पुलिस कप्तान नुह नरेंद्र बिजारनिया से मुलाक़ात की
इस के अलावा मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव भी आज मेवात पहूँचे और जमीअत उलेमा-ए-हिंद के प्रतिनिधिमंडल के साथ उन्होंने मेवात वासियों से अपील की है मेवात का भाईचारा हमेशा से मिसाली रहा है और हमें आगे भी इस भाईचारे को क़ायम रखना है,अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना है और इलाक़े में अमन शांति बनाए रखना हम सब मेवात वासियों की ज़िम्मेदारी है
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.