औसा मे जलसा सिरतुन्नबी( स.)व इस्लाही मुआशरा का कार्यक्रम संपन्न:-
औसा (प्रतिनिधी )दिनांक 30 आक्टोबर को नगर परिषद संस्कृतीक सभागृह के मैदान मे जलसा सिरतुन्नबी व इस्लाही मुआशरा का कार्यक्रम का अयोजन संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के अध्यक्ष उदगीर के हजरत कारी शमशुल हक साब अध्यक्ष जमियत उलमा मराठवाडा,और हैदराबाद के मशहुर आलीमे दिन हजरत मौलाना अ.कवी साब का सिरतुन्नबी (सल.) (व्याख्यान) बयान हुआ हजरत ने नौजवानो से कहा के अपने अंदर इस्लामी ज्जबा पैदा करे, तुम इस मुल्क का भविष्य है , स्मार्ट मोबाईल से परहेज करे, जिस तरीके से दुसरी कौमे अपने बच्चो को उन के मजहब कि तालीम देते उसी तरीके से हम भी अपने बच्चो कुरआन शरीफ की तालीम दे अपने घरो मे कुरआन शरीफ और हदीस की तालीम को जिंदा करे सहाबा और सहाबियात के वाकीयात सुनाये खास तौर पर हजरत आईशा रजि.की जिंदगी के बारे मे समझाये आप की दुआ पर जलसा खत्म हुआ, आने वाले सभी भाईयो का :- मजलीस उलमा और जमियत उलमा तालुका औसा के तरफ से शुक्रीया अदा किया गया
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.