जमीयत उलेमा (अरशद मदनी)लातूर ने जले हुए दूकान के मुतासीर लोगों की मदद की

 *जमीयत उलेमा (अरशद मदनी)  ज़ि लातूर की कामयाबी*







प्रतिनिधी-लातूर शहर में 23 मार्च 2024 को 60 फिट रोड़ इलाके मैं बाद मगरीब अचानक लगी भयानक आग ने मुसलमानो के 6 दुकानों को तहस,नहस,धुवें के हवाले कर दिया,

जिस से दुकानदारों का काफ़ी माली नुकसान हूवा.इस हादसे की खबर जमीयत उलेमा ज़ि लातूर के *सदर मौलाना मोहम्मद इसराइल साहब रशीदी* ने *जमीयत उलेमा (अरशद मदनी) महाराष्ट्र के जनरल सेक्रेटरी मौलाना हलीमूल्ला साहब कासमी* को दी,जिस पर *मौलाना हलीमूल्ला कासमी* ने दुकानदारों की मदद करने का यकीन दिलाया,और बैंक चेक के ज़रिए *जमीयत उलेमा (अरशद मदनी) महाराष्ट्र* से 300000 रुपए हासिल होये.

आज अल्हमदुलिल्ला इस हादसे में शरीक दुकानदारों की नुकसान के एतेबार से मदद की गई.

जिस पर हम *जमीयत उलेमा (अरशद मदनी) ज़ि लातूर,*

*जमीयत उलेमा( अरशद मदनी )महाराष्ट्र* के इस ऐहसान के बेहद शुक्र गुजार है और अल्लाह से दुवा करते हैं के अल्लाह आपके इस कामयाब कदम को कबूल व मकबूल करे.


टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या