एन.बी.एस.इन्स्टिट्यूट ऑफ फार्मसी का 100% रिजल्ट*

 *एन.बी.एस.इन्स्टिट्यूट ऑफ फार्मसी का 100%  रिजल्ट*


औसा: तालुका के एन.बी.एस.इन्स्टिट्यूट ऑफ फार्मसी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने 2019-20 वर्ष के शैक्षणिक वर्ष में बेहतरीन कामयाबी हासिल की है। डी. फार्मसी प्रथम वर्ष का रिजल्ट 100% आया है। महाविद्यालय से कु.बिरादार मुबिना ने ९४.९१% लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। कु. वावरे अश्विनी ने ९४.८२% लेकर द्वितीय और कु. रोमिसा पठान ने ९२.४६% लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है।

महाविद्यालय से कुल २३ विद्यार्थीओं ने डिस्टिंक्शन के साथ और ३० विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में और ०७ विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में कामयाबी हासिल की है।


सभी कामयाब विद्यार्थीयों का संस्थाके सचिव डॉ.अफसर शेख साहब और अध्यक्ष संजय कुलकर्णी सर,उपसचिव सौ.गजाला अरब,प्राचार्य असीम काझी सर आदि सह प्राध्यापक कंठेकर नितिन सर, परवेज़ काझी सर और सय्यद अब्दुल अज़ीम सर की ओर से प्रशंसा की गई और आने वाले साल के पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन दिया गया।


महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। एडमिशन के लिए महाविद्यालय को एक बार जरूर भेट दें या प्राचार्य असीम काझी सर से संपर्क करें ।

+91 98235 43696

+91 90224 37073

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या