करीम मुलसाब अब नहीं रहे
*इंतेकाल पुरमलाल......* *करीम मुलसाब* बरोज़ पीर 31 जनवरी की फजर बाद औसा शहेर के पुराने बुज़ुर्ग रिटायर्ड जि. प. मौल्लीम ने *अल्हाज शेख अ. करीम मौलवीसाहब* 93 साल की उम्र में आज लबैक कहा इस दार ए फानी से इंतेकाल कर गए और अपने मालीके हकीकी से जा मीले। अल्लाह मरहुम की मग़फीरत फरमाए और जन्नतुल फिरदोस में आला मुकाम अता फरमाए घरवालों को सब्रे जमील आता फरमाए। मरहुम अ. मजीद अ. समद सर और पेंटर मुजीब के वालीद थे।
वे कुछ साल हाशमी मस्जिद की ईमामत भी किए
इन्हे महताब साब एजुकेशन सोसाइटी औसा का फरवरी 2020 को इब्राहिम साब सरगुरु जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ..... *तदफीन ज़ोहर में मस्जिद अबुबकर सिद्दीक लंगर पट्टी कब्रस्तान औसा में होगी.*
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.